All the Shyam devotees are welcome at our website www.babakhatushyam.com. On this page, you will find the full faith and devotional quotes of Baba Khatushyam.So come and go deep in the devotion of Baba.
नजरो को ऐसी खुदाई दे, जिधर देखू उधर तू ही तू दिखाई दे।
कर दे ऐसी मेहरबानियां आज हवा में,
कि जय श्री श्याम पुकारू मैं
और आवाज पूरी दुनिया को सुनाई दे।
।। जय श्री श्याम।।
चन्दन है खाटू की माटी, अमृत यहां का नीर।
ये दोनों जिसको मिल जाये, बहुत बड़ी तकदीर।।
।। जय श्री श्याम।।
जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो
वो आंखे अपने मुक्कदर पर रोया नहीं करती।
।। जय श्री श्याम।।
शीश झुकाऊँ श्री चरणों में और करूँ गुणगाण…
बाबा तुम्हारा हाथ हो सर पे, रखना इतना ध्यान…!!!
!! जय श्री श्याम !!
मेरे तन से महकती है तेरी खुशबू, अपनी साँसोँ से हटाऊँ कैसे,
तेरी चाहत को पूजा है मैंने, तेरी सूरत से नजरे हटाऊँ कैसे
।। जय श्री श्याम।
लिखा तेरे मंदिर पे हारे का सहारा।
इसी नाम से बजता है डंका तुम्हारा।।
।। जय श्री श्याम।।
मुझे नशा है तुझे याद करने का,
ऐ मेरे सावँरिया ...
और, ये नशा में सरेआम करता हूँ.
पूछते है लोग…
कितना प्यार है तुझे सावँरिया से..
मैने कहा...
अगर बारिश की बुँदे गिन सकते हो तो उतना...
।। जय श्री श्याम।।
बेदर्द जमाने ने ठोकर जो लगाई है
उस दर्द की सांवरिया तेरे पास दवाई है
श्याम प्यार से आकर के दो घूंट पिला जाओ मुझे
तेरी जरूरत है फुर्सत है तो आ जाओ।।
।। जय श्री श्याम।।
मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो।
जो उभरी है सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का है।
जो आखिर साथ जाना है, असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।
।। जय श्री श्याम।।
मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो।
जो उभरी है सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का है।
जो आखिर साथ जाना है, असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।
।। जय श्री श्याम।।