तेरी दया ही तो है श्याम, जिससे मेरा संसार सज रहा है।
तेरा ही तो दिया हुआ है श्याम, जिससे मेरा परिवार पल रहा है।
।। जय श्री श्याम।।
मुझको आजमाने की कोशिश ना कर जिंदगी
मेरी परवरिश तो मेरे श्याम ने की है।
।। जय श्री श्याम।।
कर लो हमसे भी थोड़ी-थोड़ी बात सांवरे
मेरे नैना भी करते है तेरा इंतजार सांवरे
बात मानो कभी तो मेरे श्याम सांवरे,
या फिर इतना ही कह दो,
आती तुमको हमारी नहीं याद सांवरे।
देना जितनी सांसे, बस हो तेरे नाम की
बाकी सांसे मेरे नहीं कोई काम की सांवरे।।
।। जय श्री श्याम।।
तेरी इनायत को समझू, तेरी रहमतो की कद्र करूं
बस इतनी सी इल्तजा है मेरी, तुझसे मेरे दाता,
जिस हाल में रहूं, जहां भी रहूं,
जिक्र तेरा और शुक्र तेरा ही करूं।
।। जय श्री श्याम।।
हर आहट पर तेरी ही तलाश है,
आंखो को तेरी ही प्यास है।
न याद आओ हमें इतना कि दिल हमेशा पूछे,
धड़कन किसके पास है।।
।। जय श्री श्याम।।
मेरे सांवरिया....
आप नाराज हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं,
कहां से लायें लफ्ज़ जब हमको मिलते ही नहीं।
दर्द की जुबान होती तो बता देते शायद,
वो जख्म कैसे दिखाये जो दिखते नहीं।।
।। जय श्री श्याम।।
मुझे गले से लगा लो बाबा, आज दिल बहुत उदास है
अब तो बस तुमसे मिलने की ही आस है।
रो रोकर मैं पुकारूँ, तुम आते क्यों नहीं,
अपने चरणों से उठाके मुझको गले लगाते क्यों नहीं।।
।। जय श्री श्याम।।
मेरी सांसो के चलने में जिनका नाम है
उस खाटूवाले श्याम को मेरा दिल से प्रणाम है।
झपके न कभी ये आंख श्याम तेरा दीदार करते करते
थके न यह कभी हाथ तेरी सेवा करते करते।
।। जय श्री श्याम।।
बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ,
और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ
बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी,
इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ।।
।। जय श्री श्याम।।
हम तो तेरे दरबार के वो कैदी है श्याम प्यारे
कि तुम दरवाजा भी खुला छोड़ दोगे तो भी हम फरार नहीं होगे।
।। जय श्री श्याम।।